Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, गोपालगंज से सामने आई ये खौफनाक वारदात
बिहार से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां AIMIM नेता की बेखौफ बदमाशों ने गाली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटनाः बिहार से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां AIMIM नेता की बेखौफ बदमाशों ने गाली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। इसको लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुराहा पुल के समीप एनएच 531 पर घटी। मृतक की पहचान AIMIM के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ेंः जहानाबाद में महिला की निर्मम हत्या, जानिये पूरी वारदात
यह भी पढ़ें |
Bihar News: गोपालगंज में महिला का शव मिलने से हड़कंप, जानिये पूरी वारदात
क्या बोले ओवैसी?
घटना पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "गोपालगंज उपचुनाव में AIMIM के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अल्लाह से दुआ करता हूँ के उनके परिवार वालों सब्र-ए-जमील अता करे। पिछले साल दिसंबर में हमारे सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। नीतीश कुमार अपनी कुर्सी-बचाओ खेल प्रतियोगिता से समय मिल जाये तो थोड़ा काम भी कर लीजिए? सिर्फ़ हमारे ही नेता क्यों निशाने पर हैं? क्या उनके परिवारों को इंसाफ़ मिलेगा?
गोपालगंज उपचुनाव में @aimim_national के पूर्व प्रत्याशी सह प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अल्लाह से दुआ करता हूँ के उनके परिवार वालों सब्र-ए-जमील अता करे। पिछले साल दिसंबर में हमारे सिवान के जिलाध्यक्ष आरिफ जमाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई…
यह भी पढ़ें | Bihar Crime: देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर होंगे हैरान
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 12, 2024
यह भी पढ़ेंः सीवान में महिला की निर्मम हत्या, सामने आई ये वजह
जानकारी के अनुसार, अब्दुल सलाम अपने एक दोस्त के साथ कार से थावे जंक्शन जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने कार रूकवाकर उन्हें गोली मार दी। आसपास मौजूद लोगों ने अब्दुल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं।