उत्पाती बंदर ने दर्जनों लोगों को काटकर किया जख्मी, क्षेत्र में आतंक, वन विभाग व नपा टीम भी नहीं पहुंची

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड के ग्रामसभा बारीगांव में विगत एक सप्ताह से एक बंदर का आतंक है। अब तक यह दर्जनों लोगों को घायल कर चुका है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 May 2024, 8:31 PM IST
google-preferred

पुरैना (महराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बारीगांव में एक बंदर ने हफ्ते भर से उत्पात मचाया हुआ है। अब तक यह बंदर दर्जनों लोगो को घायल कर चुका है।

उत्पाती बंदर के आतंक से बारीगांव ग्रामसभा के लोग परेशान हैं । 
डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता को स्थानीय लोगो ने बताया की बारीगांव गांव से एसबीआई बैंक तक जब कोई रास्ते से आ व जा रहा है तो बंदर उनको दौड़ा ले रहा है और उस पर हमला कर दे रहा है।

बैंक के आस पास के दुकानदारों को भी बंदर घायल कर दिया है।  
बोले नागरिक 
राजकुमार, विकाससिंह, रामहित सिंह, सत्यप्रकाश यादव, पंकज सिंह, अंगद यादव आदि ने बताया की हफ्ते भर से बंदर के आतंक से हम लोग परेशान हैं।

आए दिन बंदर का आतंक बढ़ता जा रहा है।

स्कूल आते, जाते बच्चे साइकिल व पैदल जाते हैं,  लोगों को डर सा लगा रहता है कि किसी दिन हमारे ऊपर बंदर हमला न कर दे।  
यह हो चुके घायल
बारीगांव के रामसजन यादव, मदन यादव, चमन श्रीवास्तव, रामाशीष यादव, रामआश्रय मोदनवाल आदि लोगो को बंदर घायल कर चुका है।

Published : 
  • 12 May 2024, 8:31 PM IST

Advertisement
Advertisement