पहले मेट्रो के आगे कूदकर पति ने की आत्महत्या, फिर शाम को पत्नी ने बेटी के साथ उठाया ये कदम…

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह को एक आदमी ने मेट्रो ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। आदमी को उस समय आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पति की मौत की खबर के बाद शाम को उसकी पत्नी और बेटी ने ऐसा कदम उठाया जिसे देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2019, 12:26 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः शुक्रवार की सुबह पहले पति ने मेट्रो के सामने कूदकर आत्महत्या की, फिर शाम को पति को मौत से सदमे में पत्नी ने अपनी पांच साल की बेटी के साथ फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ेंः तमिलनाडु में कर्जे से दबे दो परिवारों के नौ लोगों ने आत्महत्या की

जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार मूल रूप से तमिलनाडु के चेन्नई का निवासी है। मृतक पति 33 वर्षीय भरत जे गोल्डन टिप्स चाय कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात था। भरत जे की पत्नी हाउसवाइफ थी और उसके पांच साल की बेटी KG क्लास में पढ़ती थी। भरत का परिवार सितंबर महीने में नेपाल के काठमांडू से यहां शिफ्ट हुआ था। फिलहाल इस परिवार को मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। भरत जे का भाई कार्तिक जे साकेत नई दिल्ली में स्थित किसी कोचिंग सेंटर से पायलट के कोर्स के लिए तैयारी कर रहा है।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पत्नी के आत्महत्या करने की घटना शाम करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है। मृतक का परिवार जेपी पवेलियन कोर्ट, टावर 8, फ्लैट न. 701, सेक्टर 128, नोएडा में रहता था।