सावधान! कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने किया फिर आगाह, त्‍योहारी सीजन के लिये जनता को दी ये जरूरी सलाह

कोरोना महामारी को लेकर सरकार ने एक बार फिर देश की जनता को आगाह किया है और त्‍योहारी सीजन में ज्यादा एहतियात बरतने की सलाह दी है। सरकार ने कहा कि कोरोना महामारी अभी गई नहीं है, ऐसे में सावधानियां बेहद जरूरी है। पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 September 2021, 6:12 PM IST
google-preferred

नई दिल्‍ली: देश में भले की कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी हो लेकिन सभी को इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि कोरोना अभी तक गया नहीं है। केंद्र सरकार ने एक बार फिर देश की जनता को कोरोना महामारी को लेकर आगाह किया है। निकट आ रहे त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने देश की आम जनता से ज्यादा एहतियात बरतने और गैरजरूरी यात्राएं न करने की अपील की है, क्योंकि त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ बढ़ने के कारण कोरोना संक्रमण का जोखिम बढ़ सकता है।  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को कहा कि कोरोना महामारी अभी गई नहीं है। मौजूदा वक्‍त में देश में ऐसे 48 ज़िले हैं, जहां पाजिटिविटी रेट पांच फीसदी से ज्यादा है। इसमें से 18 ज़िले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी 5 से 10 फीसद के बीच है। ऐसे 30 ज़िले हैं जहां पाजिटिविटी 10 फीसद से ज्यादा है।

भूषण ने कहा कि देश में जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, हम सभी से भीड़ से बचने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और फेस मास्क का उपयोग करने की अपील कर रहे हैं। उन्‍होंने लोगों से गुजारिश की कि वे कोविड को लेकर उचित व्यवहार को बनाए रखते हुए त्योहार मनाएं और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। उन्‍होंने कहा कि त्‍योहारी सीजन में लोगों को खास एहतियात बरतने की जरूरत होगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल गैरजरूरी यात्रा न करें। 

उन्होंने कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में देश में 23 हज़ार के लगभग कोरोना के नये मामले दर्ज़ किए गए। पिछले हफ्ते दर्ज किए गए कुल मामलों में से 60 फीसद केरल में दर्ज़ हुए। केरल में अभी भी एक लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 52 फीसद है। 

राजेश भूषण ने कहा कि अभी भी देश में हर रोज 15-16 लाख टेस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पाजिटिविटी रेट में गिरावट आ रही है। यह लगातार 13वां हफ्ता है जब साप्ताहिक पॉजिटिविटी तीन फीसद से कम रही है। 

भूषण ने आगे कहा कि अभी तक 88 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 64 करोड़ से ज्यादा पहली डोज और 23.70 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं। यही नहीं 99 फीसद स्वास्थ्यकर्मियों को पहला डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने लोगों से त्योहारी सीजन में ज्यादा एहतियात बरतने की अपील की है।  

Published : 
  • 30 September 2021, 6:12 PM IST

Advertisement
Advertisement