विराट कोहली का खास मुकाम, स्टीव स्मिथ के करीब
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बंगलादेश के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप के बाद मंगलवार को जारी आईसीसी की ताज़ा बल्लेबाज़ी टेस्ट रैंकिंग में अपनी स्थिति और मजबूत करते हुये नंबर एक पर मौजूद आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से अपना अंतर कम कर लिया।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बंगलादेश के खिलाफ दो टेस्टों की सीरीज़ में क्लीन स्वीप के बाद मंगलवार को जारी आईसीसी की ताज़ा बल्लेबाज़ी टेस्ट रैंकिंग में अपनी स्थिति और मजबूत करते हुये नंबर एक पर मौजूद आस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ से अपना अंतर कम कर लिया।
यह भी पढ़ें |
आईसीसी चार दिन के टेस्ट के सख्त खिलाफ कोहली ने कहा...
यह भी पढ़ें : Sports खिलाड़ियों की उमड़ी भारी भीड़ जानिए क्या है वजह
यह भी पढ़ें |
Virat Kohli: टीम India को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना होगा
विराट टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने दूसरे स्थान पर बरकरार हैं लेकिन उनके रेटिंग अंकों में इजाफा हुआ है जो बढ़कर 928 हो गये हैं, इसी के साथ वह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्मिथ (931) से मात्र तीन अंक की दूरी पर हैं जो काफी समय से नंबर वन पायदान पर काबिज हैं। (वार्ता)