Happy Diwali: यूपी में महालक्ष्मी की मूरत में लगी सफेद मिट्टी की खुशबू भक्तों को दे रही आशीष

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में दीपावली के शुभ अवसर पर विभिन्न इलाकों में स्थापित मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूरत में लगी सफेद मिट्टी की खुशबू भक्तों को धन, वैभव, यश का आशीष दे रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 October 2022, 11:34 AM IST
google-preferred

गोण्डा: उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में दीपावली के शुभ अवसर पर विभिन्न इलाकों में स्थापित मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूरत में लगी सफेद मिट्टी की खुशबू भक्तों को धन, वैभव, यश का आशीष दे रही है।

यह भी पढ़ें: यूपी व बिहार जाने वालों के लिये चलेगी स्पेशल रेलगाड़ी, जानिये डिटेल

मूर्तिकार मांगीलाल ने रविवार को ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि आधुनिक युग में इन दिनों महालक्ष्मी पूजन के दौरान जिले में जगह जगह पंडालों में स्थापित मां लक्ष्मी और भगवान गणपति की प्रतिमायें राजस्थान की सफेद मिट्टी लाकर प्लास्टरऑफ पेरिस में मिलाकर बनायी गयी है।

उन्होने बताया कि उनकी कई पीढियां वर्षों से देश के अलग अलग प्रांतों में जाकर प्रतिमाओं को बनाने का कार्य करती चली आ रही है।करीब 20 वर्षों से मांगीलाल का परिवार गोण्डा के तिवारी बाजार के पास डेरा डालकर दीपावली पर्व के लिये रंग बिरंगी बड़ी प्रतिमाओं का निर्माण कर उन्हें पंडाल समितियों को तो देता ही है, साथ में बाजारों में छोटी मूर्तियां बनाकर इनकी बिक्री कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन कर रहा है।

यह भी पढ़ें: दीपावली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे का अहम फैसला, इस दिन भी चलेगी तेजस एक्सप्रेस

मांगी लाल ने बताया कि 02 साल तक कोरोना काल की मार झेलने के बाद इस वर्ष बिन मौसम हुई बरसात का दंश सहना पड़ रहा है, क्योंकि बारिश के कारण गीली होकर मिट्टी बह जाने से सफेद मिट्टी के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होने बताया कि फिलहाल इस बार मूर्तियों की खासी डिमांड से उनका खूब मुनाफा हो रहा है। परिवार खुशहाली से त्यौहार मना रहा है।

नगर क्षेत्र के पीपल चौराहा पर मां लक्ष्मी महोत्सव सेवक संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि पंडाल में स्थापित मां लक्ष्मी की सुबह एवं सांध्य आरती पूजन विधि विधान से हो रही है। उन्होने बताया कि मां की प्रतिमाओं को दीपावली के पश्चात धूमधाम से संकीर्तन यात्रा निकालकर अयोध्या धाम में बह रही मां सरयू नदी की गोद में विसर्जित की जायेगी।  (वार्ता)

Published : 
  • 23 October 2022, 11:34 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement