

रेल प्रशासन दीपावली एवं छठ के त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा-दानापुर के मध्य विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोटा: रेल प्रशासन दीपावली एवं छठ के त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा-दानापुर के मध्य विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है।
रेल मंड़ल के सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में कोटा से प्रारम्भ होकर पटना को जाने वाली एकमात्र कोटा-पटना एक्सप्रेस में त्योहार के इस सीजन में यात्रीभार को कम करने एवं दीपावली और छठ पूजा में विशेष रूप से उत्तरप्रदेश एवं बिहार जाने वाले यात्रिओं की सुविधा को ध्यान में रखते हए एक स्पेशल ट्रेन पश्चिम-मध्य रेल कोटा प्रशासन चलायेगा।(वार्ता)
No related posts found.