लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर, जानिए सातवें चरण में कहां-कहां वोटिंग
लोकसभा चुनाव 2024 के आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान है. आज 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा है
नई दिल्ली: आज यानी 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण का मतदान हो रहा है। देश के 8 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। मतदान 7 बजे से शुरू हो गया है जो शाम पांच बजे तक चलेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस चुनाव में भी कई हाई प्रोफाइल नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है। इनमें हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, डायमंड हार्बर से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, पाटलिपुत्र से लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से एक्ट्रेस कंगना रनौत चुनावी मैदान में हैं।
इसके अलावा लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज जिन 57 सीटों पर मतदान हो रहा है उसमें पीएम नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है जिसमें आज मतदान हो रहा है।
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की 9, यूपी की 13, पंजाब की 13, झारखंड की 3 बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, ओडिशा की 6 और चंडीगढ़ की 1 लोकसभा सीट पर मतदान हो रहा है। इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा।
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में कहां-कहां वोटिंग
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में 5 सीटों पर वोटिंग जारी, बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइनें
1. उत्तर प्रदेश (13 सीट): महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज।
2. पंजाब (13 सीट): गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, पटियाला और संगरूर।
3. पश्चिम बंगाल (9 सीट): दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर।
4. बिहार (8 सीट): नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और जहानाबाद।
5. ओडिशा (6 सीट): मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर।
6. हिमाचल प्रदेश (4 सीट): कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला।
7. झारखंड (3 सीट): राजमहल, दुमका और गोड्डा।
8. चंडीगढ़ (1 सीट): चंडीगढ़।