राम मंदिर उद्घाटन के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए: विधायक की मुख्यमंत्री से मांग

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अतुल भतखलकर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है ताकि लोग अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन देख सकें।

राम मंदिर उद्घाटन के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए
राम मंदिर उद्घाटन के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए


मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अतुल भतखलकर ने सोमवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है ताकि लोग अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन देख सकें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुंबई के कांदिवली से विधायक ने कहा कि अवकाश सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों दोनों में होना चाहिए।

उन्होंने पहले से रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘छुट्टी होने से यह सुनिश्चित होगा कि हर कोई कार्यक्रम देख सकेगा।’’

सोमवार को, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या में पत्रकारों को बताया कि नवनिर्मित मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे।

 










संबंधित समाचार