भागवत कथा में सुनने गये थे दंपति, खेत में मिले शव, हत्या-आत्महत्या पर कई अटकलें, जानिये पूरा मामला

मध्य प्रदेश में दमोह जिले के एक गांव में भागवत कथा सुनने के कुछ घंटों बाद दंपति के शव खेत में मिले। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 May 2023, 4:50 PM IST
google-preferred

दमोह: मध्य प्रदेश में दमोह जिले के एक गांव में भागवत कथा सुनने के कुछ घंटों बाद दंपति के शव खेत में मिले। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि हरदयाल सिंह लोधी (58) और उनकी पत्नी भगवती (55) बुधवार देर रात हटा इलाके में मृत पाए गए।

हटा थाना क्षेत्र के निरीक्षक मनीष मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि दंपति इतवा-हीरालाल गांव से तीन किलोमीटर दूर लुहारी गांव में शाम को श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने अपनी बेटी के यहां आए थे।

प्रवचन के बाद वे घर नहीं लौटे तो उनके परिवार के सदस्यों ने उनकी खोज शुरु की और दोनों को एक खेत में मृत पाया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। शवों के पास सल्फास की बोतल पड़ी थी जिससे पता चलता है कि दंपति ने खुदकुशी करने के लिए सल्फास की गोलियां खाई थीं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

मिश्रा ने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published : 
  • 18 May 2023, 4:50 PM IST

Related News

No related posts found.