हाइटेक युग का दावा फेल, आज भी खानपुर के नागरिक नारकीय जीवन जीने को विवश, बारिश में आवागमन हो जाता है ठप, खोला मोर्चा

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड के ग्राम खानपुर के छोटा टोला में नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

नालियों पर जमी घास
नालियों पर जमी घास


पुरैना (महराजगंज): भले ही जनप्रतिनिधि नगर से लेकर गांव की गलियों तक सड़कों का जाल बिछाने का दावा कर लें किंतु जमीनी सच्चाईयां कुछ और ही बयां कर रही हैं। डाइनामाइट न्यूज की टीम जब घुघली विकास खंड के ग्राम सभा खानपुर के छोटा टोला पहुंची तो तमाम खामियां उजागर हुईं। संवाददाता को देखकर आपबीती बताने को लेकर नागरिकों की भारी भीड़ जमा होनी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज जिले के क्षेत्रों में बारिश ने दी भीषण गर्मी से राहत, 34 डिग्री पारे के साथ दोपहर में गर्मी बरकरार

स्थानीय निवासी शिवपाल, दिलीप कुमार, मनोज ने बताया कि ग्रामसभा के टोले का मुख्य खडंजा कई जगह से टूट गया है। बारिश में गड्ढ़े लबालब भर जाते हैं। यहां से गुजरने वाले लोग इसमें गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। हरि के घर से समानंद के घर तक का खडंजा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बारिश ने खोली लापरवाह नगर पंचायत की पोल, नालियां जाम, घरों में घुसा पानी

स्थिति तो यह है कि सड़क का कीचड धीरे-धीरे दलदल का रूप ले रहा है। इससे काफी दुर्गन्ध भी उठ रही है। संक्रामक बीमारियों की आशंका भी बनी रहती है। रामसमुझ, दिवाकर, सुनील आदि नागरिकों ने बताया कि गांव के सभी विकास कार्य मानक के विपरीत होने के कारण हमारी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। यदि इनकी निष्पक्ष जांच कराई जाए तो सच्चाईयां स्वतः उजागर हो जाएंगी। डीएम को चाहिए कि जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करें। 
डीएम ने भी नहीं लिया संज्ञान
स्थानीय निवासी अखिलेश यादव ने बताया कि खानपुर की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया था। ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से मनरेगा एवं राज्य वित्त आयोग में गंभीर अनियमितताओं में धन के बंदरबांट की शिकायत की गई थी। अब तक मेरे शिकायती पत्र पर कोई एक्शन आखिर क्यों नहीं लिया गया, समझ से परे है। 










संबंधित समाचार