महराजगंज: निचलौल में लकड़ी के जर्जर खंभों से गुजर रही हैवी लाइन, विद्युत विभाग गहरी नींद में
आजादी को 76 वर्ष पूरे होने के बाद जब देश में हाइटेक युग की बात हो रही हो और कोई विद्युत लाइन पुरानेऔर जर्जर लकड़ी के खंभों से गुजर रही तो कई सवाल खड़े हो जाते हैं। निचलौल में भी ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट