बोलेरो हादसे में छात्राओं की मौत के आरोपी को बचा रहा विभाग? अभी भी पद पर बरकरार, मृत छात्राओं के परिजनों में भारी आक्रोश

जनपद में बोलेरो हादसे में तीन छात्राओं की दर्दनाक मौत के आरोपी के जेल जाने के बाद अब भी पद पर बने रहना कई सवाल खड़े कर रहा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 15 March 2025, 2:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के फरेंदा क्षेत्र में तकरीबन दस दिन पहले बोलेरो में लगभग दर्जन भर छात्रों को ठूसकर परीक्षा केंद्र ले जा रही बोलेरो हादसे का शिकार हो गई थी। इस भीषण हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई। इस मामले में वाहन एजेंट शरफुद्दीन, वाहन मालिक जावेद तथा चालक रियाज के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। इस मामले में विद्यालय प्रबंधक/पंचायती राज विभाग में सरकारी सफाई कर्मी के पद पर तैनात विनोद चौरसिया और गाड़ी मालिक जावेद को गिरफ्तार कर लिया गया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पारस नाथ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समरधीरा के प्रबंधक/पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मी के पद पर तैनात विनोद कुमार चौरसिया के जेल जाने के लगभग दस दिन बाद भी विभाग उन पर मेहरबान है।

यही नहीं मेहरबानी इस कदर है कि विनोद कुमार चौरसिया को अभी तक निलंबित नहीं किया गया और आरोपी अब भी पद पर बना हुआ है। जिसको लेकर विभाग तो सवालों के घेरे में है। इसके साथ ही साथ मृत छात्राओं के परिजनों में भयंकर आक्रोश है।

इस पूरे मामले में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि यदि कोई भी आरोपी सरकारी कर्मचारी जेल जाता है तो जेल जाने के 24 घंटे के अन्दर ही सूचना मिलने पर तत्काल सस्पेंड किया जाता है।

उन्होंने कहा कि हमें ये जानकारी नहीं थी कि विनोद कुमार चौरसिया सरकारी कर्मचारी। इस लिये अभी तक उसका निलंबित न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। कार्यालय खुलने के तुरंत बाद आरोपी सफाई कर्मचारी को सस्पेंड किया जाएगा।

Published : 
  • 15 March 2025, 2:26 PM IST

Advertisement
Advertisement