जम्मू के आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमला, ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर में सेना के कैंप पर जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला बोला। इस हमले में सेना के कई जवान घायल हो गये है।

Updated : 10 February 2018, 9:24 AM IST
google-preferred

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सेना के कैंप पर जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला बोला। इस हमले में सेना के कई जवान घायल हो गये है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने जम्मू-पठानकोट हाईवे पर सुंजवां आर्मी कैंप को निशाना बनाया है।  बताया जा रहा है कि कुछ आंतकी सेना कैंप की जाली काटकर रिहाइशी इलाके में प्रवेश किये इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में सेना के कई जवान समेत एक जूनियर कमांडिंग अधिकारी और उनकी बेटी भी घायल हो गई। 

यह आत्मघाती हमला शनिवार सुबह 5 बजे हुआ। इस घटना के बाद आसपास के स्कूल को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही जम्मू शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सेना कैंप पर आत्मघाती हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और हेलिकॉप्टर से निगरानी की जा रही है।

Published : 
  • 10 February 2018, 9:24 AM IST

Related News

No related posts found.