कासगंज में जंगली भेड़िये का आतंक, पिता पुत्र पर किया जानलेवा हमला

डीएन ब्यूरो

कासगंज में भेड़ियों का आतंक देखने को मिल रहा है। ये जंगली भेड़िये लोगों पर हमला करके उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं। मंगलवार को जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र में जंगली भेड़िये ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भेड़िये के हमले में घायल युवक
भेड़िये के हमले में घायल युवक


कासगंज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कासगंज (kasganj) में भेड़ियों (Wolf) का आतंक (Terror) देखने को मिल रहा है। ये जंगली भेड़िये लोगों पर हमला (Attack) करके उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं।

मंगलवार को जिले के सोरों कोतवाली (Soron Police Station) क्षेत्र में जंगली भेड़िये ने पिता-पुत्र (Father-Son) पर जानलेवा हमला कर दिया। भेड़िये के हमले में पिता-पुत्र घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए कासगंज के जिला अस्पताल (District Hospital Kasganj) में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भेडिये के द्वारा पिता-पुत्र पर हमला करने का मामला कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के बसंत नगर गांव के पास का है। बसंत नगर गांव (Basant Nagar Village) के रहने वाले पिता महेन्द्र और पुत्र एसपी सोरों से बाजार करके अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में बसंत नगर के पास भेड़िए ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। इस हादसे में पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें | Bahraich Wolf Attack: बहराइच में भेड़िये ने फ‍िर क‍िया हमला, मासूम समेत दो घायल

जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों के द्वारा पिता महेन्द्र की हालत को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं इस भेड़िये के हमले से गांव के लोग अब दहशत में आ गई हैं। जिला प्रशासन से भेड़ियों को पकड़ने की मांग की जा रही हैं।

जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया 

जानकारी देते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर देवेन्द्र यादव ने बताया की पिता पुत्र जानवर के हमले से घायल होकर अस्पताल में आये थे। पिता की हालत गंभीर थी। उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है। बेटे का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: भेड़ियों का आतंक, भैंस के बच्चे को बनाया शिकार

एक सप्ताह पहले भी देखा गया था भेड़िया

आपको बता दें सोरों कोतवाली क्षेत्र में एक सप्ताह पहले लोगों ने भेड़िये को देखा था, जिसकी खबर जिला प्रशाशन को दी गयी थी, भेड़िये की वीडियो CCTV कैमरे में भी कैद हुई थी। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने अफवाह बताकर कोई कार्यवाही नहीं की जिसकी वजह से आज ये हादसा हो गया।










संबंधित समाचार