Maharajganj News: सिसवा में पागल कुत्ते का आतंक, 19 लोगों को किया घायल
सिसवा कस्बे में पागल कुत्ते के आतंक से लोगों में दहशत का मौहोल बना हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महराजगंज: जिले के सिसवा नगर पालिका क्षेत्र में एक पागल कुत्ते के आतंक से लोग दहशत में हैं। इस कुत्ते ने कस्बे के अलग-अलग इलाकों में 19 लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सिसवा कस्बे के अमरपुरवा, गोपालनगर, गजरू टोला और बीजापार में इस पागल कुत्ते ने कई लोगों पर हमला किया है। स्थानीय लोग इन अचानक हमलों से डरे हुए हैं और घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बरगदवा बाजार में दिन दहाड़े मोबाइल चोरों का आतंक, दहशत में व्यापारी
घायल लोगों की सूची
पागल कुत्ते के हमले से घायल लोगों में जाहरा, शैर्या, रमावती, अमन, मीरा, रंजीत, निकलेश, शामू, गोलू, आशीष, आर्यन, मंसूरी, शिवम, परमिला, महेंद्र, उमेश, भोला, प्रभु और अलीशा शामिल हैं। इनमें से कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय निवासियों की मांग है कि पागल कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि और लोगों को नुकसान न पहुंचे। इस मामले में अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि पागल कुत्ते की घटना को संज्ञान में लिया गया है। कुत्ते को पकड़ने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है और सभी घायलों को समय पर रेबीज का इंजेक्शन लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
तालाब के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम
स्थानीय लोगों में दहशत
इस घटना के बाद कस्बे में भय का माहौल व्याप्त है। लोग अपने बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर भेजने से डर रहे हैं। नगर पालिका प्रशासन से मांग है कि आवारा और खतरनाक कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।