Terror Attack in JK: मजदूरों पर ताबडतोड़ फायरिंग, जाने गांदरबल आतंकी हमले की पूरी कहानी

जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2024, 10:20 AM IST
google-preferred

जम्मू कश्मीर: (Jammu and Kashmir) गांदरबल (Ganderbal) जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (Shrinagar Leh Highway) पर एक सुरंग निर्माण (Tunnel Construction) स्थल पर आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों (Workers) की मौत (Death) हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग परियोजना पर कार्यरत मजदूर एवं अन्य कर्मी देर शाम जब अपने शिविर में लौटे तब अज्ञात आतंकवादियों ने उनपर हमला कर दिया।

खाना खाते मजदूरों पर बरसाई गोलियां

जिस समय यह घटना हुई उस समय मजदूर खाना खा रहे थे। अचानक लाइट चली गयी और मजदूरों पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।  माना जाता है कि आंतकवादियों की संख्या कम से कम दो थी। इस घटना की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है।

हमलावरों की तलाश जारी 

अधिकारियों ने बताया कि दो श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल श्रमिकों एवं एक डॉक्टर ने बाद में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पांच घायलों का इलाज जारी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की है और हमलावरों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी के बिरदी समेत शीर्ष सुरक्षा अधिकारी स्थिति का आकलन करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

राज्यापाल, मुख्यमंत्री ने की निंदा 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा की पराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नागरिकों पर हुए इस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। सिन्हा ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमने जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी है।'' जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा की।

उमर अब्दुल्ला के लिए बढ़ी चुनौती

जम्मू कश्मीर में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को जीत मिली है। खासकर घाटी के क्षेत्र में नेशनल कन्फ्रेंस को शानदार जीत मिली।  उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में सीएम पद की शपथ ली है। उनके सीएम बनने के एक सप्ताह के भीतर हुई इस घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या आतंकियों की तरफ से यह उमर सरकार को एक चुनौती है?