बहराइच में तनाव बरकरार, युवक का शव पहुंचा गांव, भारी पुलिस बल तैनात

डीएन ब्यूरो

बहराइच के रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में रविवार को पहुंचा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बहराइच में तनाव बरकरार
बहराइच में तनाव बरकरार


बहराइच: (Bahraich) जनपद के हरदी थाना (Hardi Police Station) के महराजगंज (Maharajganj) में रविवार की देर शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर पथराव (Stone Pelting) व गोलीबारी (Firing) के बाद सोमवार सुबह भी तनाव (Tension) बरकरार है। शांति-व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस (Police) बल तैनात किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोलीकांड में मारे गए युवक का शव सोमवार सुबह गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। यहां भी घटना को लेकर लोग आक्रोशित दिखे। मृतक युवक के परिजनो के साथ हजारों की संख्या में लोग शव को लेकर तहसील परिसर की ओर जा रहें हैं। ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

शव पहुंचने पर मचा कोहराम 

यह भी पढ़ें | बहराइच में बढ़ा बवाल, देर रात तक प्रदर्शन और आगजनी, बैकफुट पर प्रशासन

रामगांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में रविवार को पहुंचा था। धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाने पर समुदाय विशेष के लोगों ने 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद आक्रोश फैल गया।

तहसीलदार को ग्रामीणों ने भेजा वापस 

रविवार रात प्रदर्शन के साथ आगजनी और पथराव हुआ था। हरदी पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों पर ही जमकर लाठियां भांजी। कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव घर पहुंचा। यहां तहसीलदार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बवाल के बाद पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेना शुरू किया है। 

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: देहरादून में युवाओं का जबरदस्त हंगामा, UKPSC अभ्यर्थियों और पुलिस में भिड़ंत, लाठीचार्ज

सड़को पर उतरे ग्रामीण

कठोर कार्रवाई की मांग 

आक्रोशित ग्रामीण अपराधियों को फांसी देने और घर पर बुलडोजर की कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।










संबंधित समाचार