Maharajganj: सड़क और नाली निर्माण को लेकर तनाव, ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप

कोठीभार थानाक्षेत्र के बीजापार के कर्बला टोला में सड़क और नाली निर्माण में अनियमितता और दुर्गा पूजा मेला मैदान पर पिलर गाड़े जाने को लेकर दो वर्गों में तनाव की खबर आई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 June 2021, 11:59 AM IST
google-preferred

महराजगंजः कोठीभार थानाक्षेत्र के बीजापार के कर्बला टोला में मंगलवार को सड़क और नाली निर्माण में अनियमितता और दुर्गा पूजा मेला मैदान पर पिलर गाड़े जाने को लेकर दो वर्गों में तनाव हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची प्रशासन ने कार्य को रोकवा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार कर्बला टोले पर एक ठेकेदार द्वारा नगरपालिका की तरफ से नाली और इंटरलॉकिंग निर्माण कराया जा रहा था। ग्रामीणों का कहना था कि ठेकेदार द्वारा सड़क को चौड़ा करने की नीयत से दीवाल से सटे पिलर को उखाड़ कर चार फुट आगे दुर्गा पूजा मेला मैदान में गाड़ दिया गया है।जिसको लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

मौके पर पहुंचे एसडीएम और अन्य अधिकारी

 ग्रामीणों का कहना था कि 10 वर्ष पूर्व निवर्तमान तहसीलदार और एसडीएम की उपस्थिति में पैमाइश कराने के बाद उक्त सड़क और नाली निर्माण हुआ था, और इस बार मानकों की अनदेखी कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सूचना पर एसडीएम रामसजीवन मौर्य, सीओ डी. के. उपाध्याय और ईओ फोर्स के साथ पहुंचे थे। अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से कार्य को रोकवा दिया। एसडीएम ने कहा कि परपंरागत भूमि पर बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के निर्माण कार्य नहीं होगा।

Published : 
  • 2 June 2021, 11:59 AM IST

Advertisement
Advertisement