

बीती रात लालगंज थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद के बाद दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली : रायबरेली के लालगंज कस्बे में देर रात दो समुदायों के बच्चों के बीच मामूली विवाद तनावपूर्ण स्थिति में बदल गया। घटना स्टेशन रोड पर रामलीला मैदान के पास एक गली में हुई। बताया जा रहा है कि अंश द्विवेदी नाम का किशोर अपने दोस्तों से मिलकर घर लौट रहा था, तभी 11 वर्षीय मोहम्मद अकमल ने पास की मस्जिद की छत से उस पर ईंट फेंकी। ईंट लगने से अंश के पैर में चोट लग गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की खबर फैलते ही दोनों समुदायों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय हिंदू संगठनों खासकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता भी थाने पहुंच गए।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मस्जिद के मौलवी समेत चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। फिलहाल पूरे मामले की थाने में जांच की जा रही है।कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने फोन पर मीडिया को बताया कि यह मामला दो बच्चों के बीच विवाद से जुड़ा है, जिसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
प्रशासन की मुस्तैदी के चलते फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है। पुलिस पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर रख रही है, ताकि किसी अफवाह या गलतफहमी के चलते हालात न बिगड़ें। स्थानीय लोगों से भी शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।