CM Kejriwal: दिल्ली में किराएदारों को भी मिलेगी मुफ्त बिजली
अगले वर्ष के शुरु में दिल्ली विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर से जीत हासिल करने की मुहिम में जुटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को किराएदार बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा ऐलान किया।
नई दिल्ली: अगले वर्ष के शुरु में दिल्ली विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर से जीत हासिल करने की मुहिम में जुटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को किराएदार बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा ऐलान किया। इसके तहत किराएदार प्रीपेड बिजली मीटर लगा सकेंगे और मकान मालिक से इसके लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की जरुरत नहीं होगी ।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: Government has come up with a scheme for tenants 'Mukhyamantri Kirayedaar Bijli Meter Yojna' under which prepaid meters will be installed at rented accommodations, this is applicable for domestic use only. pic.twitter.com/S5btM0rHtD
यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल के नये मंच ‘इंसाफ’ का समर्थन में आये दिल्ली सीएम केजरीवाल
— ANI (@ANI) September 25, 2019
केजरीवाल ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की । उन्होंने कहा कि किराएदारों को भी 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी । दिल्ली में करीब 40 लाख किरायेदार हैं और इनमें बड़ी संख्या में दिल्ली के मतदाता भी हैं। हाल ही में 200 मीटर तक मासिक खपत वाले विद्युत उपभोक्ताओं के लिए दिल्ली सरकार ने बिजली मुफ्त करने का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें: डीजेए ने पत्रकारों के लिए की मेट्रो में नि:शुल्क यात्रा और पेंशन की मांग
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम केजरीवाल बोले- दिल्ली में शिक्षा की हो रही है क्रांति
मुख्यमंत्री ने कहा पहले किराएदारों को बिजली मीटर लगाने के लिए मकान मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना पड़ता था लेकिन अब मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना के तहत वह प्री.पैड मीटर लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि किराएदारों को प्री.पैड मीटर लगवाने की सुविधा के लिए फोन नंबर भी जारी किए गए हैं। बीएसईएस यमुना के इलाके में रहने वाले किरायेदार 19122 और बीएसईएस राजधानी में 19123 पर फोन कर मीटर की होम डिलीवरी करा सकते हैं । टाटा पावर के वितरण क्षेत्र में रहने वाले किरायेदार 19124 पर फोन कर मीटर घर मंगवान के सभी सुखों को त्याग देश सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया।(वार्ता)