डीजेए ने पत्रकारों के लिए की मेट्रो में नि:शुल्क यात्रा और पेंशन की मांग
दिल्ली पत्रकार संघ (डीजेए) ने दिल्ली सरकार से राजधानी के सभी पत्रकारों के लिए मेट्रो में नि:शुल्क यात्रा अस्पतालों में बिना बारी के इलाज 25000 मासिक पेंशन और पत्रकार भवन बनाने की मांग की है।
![डीजेए की सदस्यों के साथ दिल्ली के सीएम](https://static.dynamitenews.com/images/2019/09/21/dja-demands-free-travel-in-metro-demand-for-pension/5d85b446289b8.jpeg)
नई दिल्ली: दिल्ली पत्रकार संघ (डीजेए) ने दिल्ली सरकार से राजधानी के सभी पत्रकारों के लिए मेट्रो में नि:शुल्क यात्रा अस्पतालों में बिना बारी के इलाज 25000 मासिक पेंशन और पत्रकार भवन बनाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
AAP: दिल्ली में पीडब्ल्यूडी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान
यह भी पढ़ें: गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें आते-जाते स्कूली बच्चे हो रहें चोटिल अधिकारी मौन
यह भी पढ़ें |
Kejriwal: आखिरकार सच्चाई की हुई जीत
दिल्ली पत्रकार संघ (डीजेए) का एक प्रतिनिधिमंडल उसके अध्यक्ष मनोहर सिंह और महासचिव अमलेश राजू की अगुवाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शुक्रवार को मिला। केजरीवाल इस बात पर सहमत थे कि दिल्ली में सभी पत्रकारों (गैर मान्यताप्राप्त को भी) को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिले।(वार्ता)