कांग्रेस बोली- सीमा पर चीन के साथ तनाव की असलियत देश को बताये सरकार

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने सीमा पर भारतीय क्षेत्र में चीनी सेना की घुसपैठ पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार को वहां की असली स्थिति देश को बतानी चाहिए। जानिये, और क्या बोली कांग्रेस..

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला


नयी दिल्ली: कांग्रेस ने चीन सीमा पर भारतीय क्षेत्र में चीनी सेना की घुसपैठ पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार को वहां की असली स्थिति देश को बतानी चाहिए और इस मुद्दे पर जनता तथा विपक्षी दलों को विश्वास में लेना चाहिए।

 

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिह सुरजेवाला ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सुरक्षा विशेषज्ञ मानते है कि यदि चीनी सेना ने सच में लद्दाख़ के गलवाम वेली और पैगैंग क्षेत्र में कब्जा किया है तो यह देश की सुरक्षा के लिए गहरा संकट है क्योंकि इस मार्ग के जरिये सीमा पर तैनात भारतीय सेना के लिए रसद पहुंचाई जाती है इसलिए यह क्षेत्र सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने सवाल किया कि सरकार को बताना चाहिए कि क्या सच मे सीमावर्ती हिस्से में चीन की सेना ने घुसपैठ की है और अगर यह खबर सही है तो सरकार को इस बारे में देश को असलियत बतानी चाहिए।

कांग्रेस नेता ने नेपाल के साथ सीमा विवाद को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह विवाद अत्यधिक चिंता का विषय है और उन्हें उम्मीद है सरकार इस मसले का समाधन निकालेगी।(वार्ता)










संबंधित समाचार