Technology: HP ने भारत में लॉन्च किया Dragonfly G4 लैपटॉप, जानिये फीचर्स और कीमत के बारे में

अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एचपी ने एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप पेश किए। इसकी कीमत 2.20 लाख रुपये से शुरू है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 August 2023, 12:45 PM IST
google-preferred

नयी दिल्‍ली: अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एचपी ने बृहस्पतिवार को एचपी ड्रैगनफ्लाई जी4 लैपटॉप पेश किए। इसकी कीमत 2.20 लाख रुपये से शुरू है।

कंपनी ने बयान में कहा कि इन लैपटॉप का वजन एक किलोग्राम से भी कम है और ये 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं।

बयान के अनुसार, इसकी कीमत 2,20,000 रुपये से शुरू है और फिलहाल यह कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा एचपी स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एचपी इंडिया के वरिष्ठ निदेशक (पर्सनल सिस्टम्स) विक्रम बेदी ने कहा कि भारत में हाइब्रिड (घर और कार्यालय, दोनों स्थानों से काम) कार्यशैली वास्तविकता बन गई है। इस क्षेत्र में अंतर को भरने के अवसरों को पहचानते हुए यह उत्पाद लाया गया है।

Published : 
  • 4 August 2023, 12:45 PM IST