Tech News: सेंसर पर हाथ दिखाने से ही हो जाता है पेमेंट, इस देश में UPI भी रह गया पीछे

टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है, अब UPI से ही नहीं बल्कि इस देश में हाथ को भी स्कैन कर के पेमेंट किया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 15 April 2025, 5:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिन- प्रतिदिन टेक्नोलॉजी बढ़ती ही जा रही है आये दिन नये-नये अविष्कार हो रहे हैं। अब पेमेंट करना और भी आसान हो गया है। चीन ने एक ऐसी तकनीक पेश की है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। 

डाइनााइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, यहां अब लोग न तो कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, न ही मोबाइल फोन का बल्कि सिर्फ अपनी हथेली स्कैन करके पेमेंट कर रहे हैं। इन दिनों चीन के एक तकनीक का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे 'वीचैट पॉम पे' कहा जाता है। इस तकनीक की मदद से लोग सिर्फ अपनी हथेली स्कैन करके पेमेंट कर पा रहे हैं।

हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि एक शख्स चीन के किसी 7-इलेवन स्टोर से पानी की बोतल खरीदता है और बिना फोन, कार्ड या किसी भी टच के वो अपनी हथेली स्कैन करके पेमेंट करता है।

ये तकनीक कैसे काम करती है?
​ये सिस्टम वीचैट ने डेवेलव किया है। मई 2023 में इसे सबसे पहले बीजिंग एयरपोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन लाइन और शेन्जेन यूनिवर्सिटी में शुरू किया गया था। अब ये तकनीक गुआंगडोंग प्रांत के 1,500 से ज्यादा 7-इलेवन स्टोर्स में लागू हो चुकी है।

इस तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पहले अपने वीचैट अकाउंट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है और अपनी हथेली का स्कैन सिस्टम में सेव कराना होता है। इसके बाद जब भी वे पेमेंट करना चाहें तो बस अपनी हथेली को स्कैनर के ऊपर रखना होता है और हो गया भुगतान।

Published : 
  • 15 April 2025, 5:48 PM IST

No related posts found.