सीरीज में सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगा भारत, भारतीय टीम में होगा ये बदलाव

डीएन ब्यूरो

न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को एकदिवसीय सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम यह मुकाबला जीत सीरीज में सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी। इस बार टीम इंडिया में एक बड़े बदलाव के साथ मौदान में उतरेगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम


माउंट माउंगानुईः कल यानि की मंगलवार को भारतीय क्रिकेट टीम एक बदलाव के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। 

न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से हराकर वनडे सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है और वह आखिरी मुकाबले जीत हासिल कर भारत से टी-20 सीरीज में मिली 0-5 की हार का बदला लेना चाहेगी जबकि भारतीय टीम आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर सम्मान बचाने के इरादे से उतरेगी।

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ-भारत ने गंवाई सीरीज, न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी भारतीय टीम पर पड़े भारी

इस वनडे मैच में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केदार जाधव को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। केदार जाधव बल्ले से तो फ्लॉप हैं ही साथ ही वह अब गेंदबाजी करते हुए भी नजर नहीं आते। 

यह भी पढ़ेंः NZ vs IND- जानिए न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद क्या बोले विराट कोहली.. 

भारतीय खिलाड़ी और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट मनीष पांडे या ऋषभ पंत में से किसी एक को केदार जाधव की जगह उतार सकता है। तीसरे वनडे से पहले मनीष पांडे और ऋषभ पंत ने लंबे अभ्यास सत्र में भाग लिया।










संबंधित समाचार