..तो इन दो धुरंधरों के बिना वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 में उतरेगी टीम इंडिया

डीएन ब्यूरो

भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार कप्तान विराट कोहली व महेंद्र सिंह धोनी के बिना रविवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में उतरेगी। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये आखिर क्यों लिया गया यह फैसला..

विराट कोहली व महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
विराट कोहली व महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)


कोलकाता: नियमित कप्तान विराट कोहली और अनुभवी विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी के बिना उतरने जा रही भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों का वेस्ट इंडीज के खिलाफ यहां ईडन गार्डन में होने वाले पहले ट्वंटी- 20 मुकाबले में कड़ा इम्तिहान होगा।

यह भी पढ़ें: .. तो इस कारण रिटायर हुए बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पुजारा 

विराट कोहली व महेंद्र सिंह धोनी

यह भी पढ़ें: सानिया मिर्जा-शोएब मलिक के घर गूंजी किलकारियां, बधाइयों का लगा तांता

कप्तान विराट को वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है जबकि भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी धोनी को चयनकर्ताओं ने ट्वंटी-20 की टीम से बाहर कर दिया है। हालांकि विराट का कहना है कि धोनी ने युवा खिलाड़ियों को ट्वंटी-20 में मौका देने के लिए खुद इस फॉर्मेट से फिलहाल अलग होने का फैसला किया है।
 










संबंधित समाचार