IND vs NZ Test: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन्हें मिली जगह

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जिसमें टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 October 2024, 1:52 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से खेले जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी गई है। इस सीरीज में भी टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालते हुए नजर आयेंगे। जबकि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया गया है। 

न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार टीम इंडिया

इसके अलावा टीम में विराट कोहली, केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल और सरफराज खान के साथ-साथ आकाश दीप को भी मौका मिला है। टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश (Bangladesh) को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था। ऐसे में अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ने के लिए तैयार है। 

ट्रैवल रिजर्व का भी ऐलान

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के ऐलान के साथ ही चार अन्य खिलाड़ियों को भी ट्रैवल रिजर्व (Travel Reserve) के तौर पर शामिल किया है। इनमें नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल हैं। बता दें कि नितीश कुमार रेड्डी और मयंक यादव बांग्लादेश के साथ खेली जा रही टी20 सीरीज का हिस्सा भी है।

15 सदस्यीय भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ट्रैवल रिजर्व खिलाड़ी- नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा.

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/