टीचर ने होमवर्क में गलती पर की छात्र की पिटाई, मामला दर्ज, पढ़िए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

गणित के गृह कार्य में गलतियां करने पर 14 वर्षीय छात्रा को पीटने के आरोप में नवी मुंबई के एक निजी कोचिंग सेंटर की एक शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

होमवर्क में गलती पर की छात्र की पिटाई
होमवर्क में गलती पर की छात्र की पिटाई


ठाणे: गणित के गृह कार्य में गलतियां करने पर 14 वर्षीय छात्रा को पीटने के आरोप में नवी मुंबई के एक निजी कोचिंग सेंटर की एक शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शुक्रवार शाम की है।

कोपरखैरणे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने पीड़िता के माता-पिता की शिकायत के हवाले से बताया कि घनसोली स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाली 35 वर्षीय आरोपी ने गृह कार्य में गलतियां करने के कारण छात्रा को बांस की छड़ी से कथित तौर पर पीटा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिक्षिका के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार