

ट्रेन में सफर करते समय चाय पीते हैं तो शायद अब से आप ट्रेन में चाय पीना छोड़ देंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: ट्रेन में सफर करना लगभग हर आम आदमी की जरूरत है। ट्रेन में सफर करते समय हम भारतीय रेलवे पर भरोसा करके खाना पीना भी खरीदकर खाते हैं। ट्रेन में सबसे ज्यादा अगर कोई चीज़ खरीदी जाती होगी तो वो है चाय। वहीं सर्दी के मौसम में चाय ही लोगों की पहली पसंद बनती है। लेकिन क्या हो जब आपको पता चले कि ट्रेन में हाइजीन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसको अगर आप देख लेंगे तो हो सकता है कि आपका मन फिर कभी ट्रेन में चाय पीने का न करे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन के टॉयलेट में चाय के कंटेनर को साफ किया जा रहा है।
जेट स्प्रे से कंटेनर कर रहे हैं साफ
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कंटेनर को साफ करने के लिए जेट स्प्रे का इस्तेमाल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर yt_ayubvlogger23 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, ''ट्रेन की चाय''।
इस वीडियो पर अब तक 80 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। जिसको 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
लोगों का फूटा गुस्सा
वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर टी लवर्स का गुस्सा फूट रहा है। कई यूजर्स ने कहा कि इसलिए ही वे ट्रेन में चाय नहीं पीते हैं। साथ ही एक यूज़र ने कहा अच्छा इसलिए इलाइची का स्वाद आता है। वीडियो को देख लोग हाइजीन पर भी सवाल उठा रहे हैं।
अब सवाल ये हैं कि रेलवे में कब तक इस तरह यात्रियों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जाता रहेगा।