Tata Motors: टाटा मोटर्स ने एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट को अतिरिक्त निदेशक के रुप में किया नियुक्त

टाटा मोटर्स ने एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट को अतिरिक्त निदेशक के पद पर पुन: नियुक्ति दी है, उनका कार्यकाल सात मार्च 2026 तक होगा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 May 2022, 5:20 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने एसबीआई के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट को अतिरिक्त निदेशक के पद पर पुन: नियुक्ति दी है, उनका कार्यकाल सात मार्च 2026 तक होगा।

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने नामांकन और पारिश्रमिक समिति की अनुशंसा के आधार पर भट्ट को अतिरिक्त गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक का दूसरा कार्यकाल देने की मंजूरी दी है। उनका कार्यकाल नौ मई 2022 से शुरू होगा।

कंपनी ने कहा कि आगामी सालाना आम सभा में इस नियुक्ति के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेना होगी।

इससे पहले, भट्ट को नौ मई, 2017 से आठ मई, 2022 तक पांच साल के कार्यकाल के लिए गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक बनाया गया था। भट्ट भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी रह चुके हैं।  (भाषा)

Published :