Tamilnadu: तमिलनाडु में द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

तमिलनाडु में द्रविड मुनेत्र कड़गम प्रमुख एमके स्टालिन ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 May 2021, 9:16 AM IST
google-preferred

चेन्नईः तमिलनाडु में नई सरकार का गठन होने जा रहा है। द्रविड मुनेत्र कड़गम प्रमुख एमके स्टालिन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है।

इससे पहले गुरुवार को स्टालिन नए मंत्रिमंडल के लिए 34 नामों की घोषणा की। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीवाल पुरोहित ने स्टालिन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले मंत्रियों की सूची पर मुहर लगा दी थी।

पहली बार मुख्यमंत्री बने स्टालिन गृह और अन्य विभाग भी संभालेंगे। वहीं, द्रमुक सरकार के पिछले कार्यकाल में लोक निर्माण विभाग संभाल चुके पार्टी महासचिव दुरईमुरुगन जल संसाधन मंत्री पद की शपथ लेंगे।

वे 2009-11 के बीच तमिलनाडु के पहले उपमुख्यमंत्री बने थे। उनके पिता एम करुणानिधि के निधन के बाद बाद 28 अगस्त 2018 को, स्टालिन को आम सहमति से डीएमके अध्यक्ष चुन लिया गया। 

पूरे दस साल बाद तमिलनाडु की सत्ता में वापसी करते हुए द्रमुक ने इस बार विधानसभा चुनावों में 133 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस समेत उसके अन्य सहयोगियों को 234 सदस्यीय विधानसभा में कुल 159 सीटें हासिल हुई। 

Published :