Tamil Nadu: एमके स्टालिन ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह को लिखा पत्र, मांगी ये अनुमति, जानिये पूरा अपडेट

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पत्र लिखकर हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य के राहत शिविरों में रह रहे लोगों की सहायता के लिए अनुमति मांगी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2023, 3:50 PM IST
google-preferred

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को पत्र लिखकर हिंसा प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य के राहत शिविरों में रह रहे लोगों की सहायता के लिए अनुमति मांगी है।

स्टालिन ने 31 जुलाई को लिखे एक पत्र में मणिपुर के मुख्यमंत्री से कहा कि उन्हें सूचित किया गया है कि पूर्वोत्तर राज्य में ‘मौजूदा स्थिति’ के कारण 50,000 से अधिक लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्टालिन ने कहा, ‘‘प्रभावित लोगों के लिए आवश्यक वस्तुओं की जरूरत बढ़ती जा रही है। इस महत्वपूर्ण समय में तमिलनाडु सरकार लगभग 10 करोड़ रुपये की राहत सामग्री जैसे तिरपाल, चादर, मच्छरदानी, आवश्यक दवाएं, सैनिटरी नैपकिन और मिल्क पाउडर प्रदान करने के लिए तैयार है।’’

उन्होंने कहा कि यह सामग्री शिविरों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत उपयोगी होगी और ‘‘आवश्यकता पड़ने पर इसे हवाई मार्ग से भी ले जाया जा सकता है।’’

स्टालिन ने कहा, ‘‘मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि कृपया इस सहायता के लिए अपनी सरकार की सहमति प्रदान करें। कृपया आगे की कार्रवाई से भी हमें अवगत कराएं, ताकि मेरे अधिकारी आपके अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र राहत सामग्री भेज सकें।’’

उन्होंने इससे पहले जातीय हिंसा के मद्देनजर मणिपुर के खिलाड़ियों के लिए तमिलनाडु में प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करने की पेशकश की थी।

मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान हिंसा भड़कने के बाद से राज्य में अब तक 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं तथा कई अन्य घायल हुए हैं।

No related posts found.