IND VS AUS 3rd Test: भारत आस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट हुआ ड्रॉ, इन दो बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल

डीएन ब्यूरो

एक ओवर शेष रहते ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम


सिडनीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। 

सोमवार को खेला गया ये मैच काफी दिलचस्प रहा। एक ओवर शेष रहते ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। इससे ये मैच 1-1 से बराबर हो गया है। भारत को हार से बचाने के लिए अश्विन और हनुमा ने काफी दम दिखाया है। सिडनी का यह मैच भारतीय टेस्ट इतिहास में हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन के जज्बे, साहस और संघर्ष क्षमता के लिए दर्ज हो गया है। दोनों खिलाड़ियों ने चोटिल होने के बावजूद मोर्चा संभाले रखा और टेस्ट ड्रा कराकर ही दम लिया।

128 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 128 रन है। रविचंद्रन अश्विन 33 और हनुमा विहारी 15 रन बनाकर क्रीज पर जमे रहे थें। दोनों ने करीब 250 गेंदों का सामना किया, लेकिन विकेट नहीं गंवाया। इसी के दम पर भारत ने मुकाबला ड्रॉ कराया। चार मैचों की सीरीज एक-एक से बराबरी पर है और दोनों देशों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का फैसला अब 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होने वाले आखिरी टेस्ट से होगा।










संबंधित समाचार