Gujarat: गुजरात CM के रूप में भूपेंद्र पटेल की ताजपोशी आज, ये दिग्गज नेता होंगे शामिल, जानिये शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ा ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

सीएम पद से विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद कल विधायक दल के नेता चुने गये भूपेंद्र पटेल की गुजरात के नये मुख्यमंत्री के रूप में आज ताजपोशी होने जा रही है। जानिये भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ा हर ताजा अपडेट

भूपेंद्र पटेल आज लेंगे सीएम पद की शपथ
भूपेंद्र पटेल आज लेंगे सीएम पद की शपथ


अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी के इस्तीफा देने के बाद कल भाजपा ने राज्य की कमान भूपेंद्र पटेल को सौंपने का निर्णय लिया। गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज दोपहर भूपेंद्र पटेल की ताजपोशी होने जा रही है। दोपहर बाद  वे गुजरात के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं और कई दिग्गज नेता इसमें शामिल होने के लिये गुजरात पहुंच रहे हैं। 

गुजरात के नये मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह भी अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। अमित शाह के अलावा कर्नाटक के मुख्यमंत्री समेत कई नेता भी गुजरात पहुंच रहे हैं। 

विधायक दल के नेता और मनोनित सीएम भूपेंद्र पटेल आज सुबह शपथ ग्रहण से पहले नितिन पटेल के आवास पर पहुंचे। बता दें कि नितिन पटेल को भी सीएम पद का उम्मीदवार माना जा रहा था लेकिन आखिर में भूपेंद्र पटेल को सीएम के रूप में मनोनीत किया गया।

इस बीच नितिन पटेल ने भावुक होते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी को 30 साल दिए हैं, ऐसे में उन्हें पार्टी से कोई गिला-शिकवा नहीं है। 

नितिन पटेल ने कहा कि मुझे पार्टी ने पिछले 30 साल में काफी कुछ दिया है, वह नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में रहे, बाद में आनंदी बेन की कैबिनेट में रहे और फिर विजय रुपाणी के दौर में वह उपमुख्यमंत्री रहे। 

भूपेंद्र पटेल को गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल का काफी विश्वसनीय माना जाता है।   










संबंधित समाचार