Swati Maliwal Case: स्वाति मामले में विभव कुमार को राहत नहीं, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

डीएन ब्यूरो

स्वाति मालिवाल मामले में विभव कुमार को राहत नहीं मिली हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्वाति मामले में विभव कुमार को राहत नहीं
स्वाति मामले में विभव कुमार को राहत नहीं


नई दिल्ली: स्वाति मालिवाल केस में विभव कुमार को राहत नहीं मिली हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट ने विभव कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। 

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक साक्षात्कार में अपने साथ हुई 13 मई की घटना के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि घटना के दिन अरविंद केजरीवाल दूसरे कमरे में थे। मेरी पिटाई हुई मैं चीखती रही लेकिन वह बाहर नहीं आए। यही नहीं आज तक अरविंद केजरीवाल ने मुझे एक फोन भी नहीं किया। स्वाति ने एक साक्षात्कार में कहा, 13 मई को सुबह करीब 9 बजे मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई। स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में बैठने के लिए कहा और बताया कि अरविंद घर पर हैं और वह मुझसे मिलने आ रहे हैं। इसके बाद अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार आक्रामक हो गए। 










संबंधित समाचार