केरल में सोने की तस्करी से जुड़े मामले में NIA ने की दो बड़ी गिरफ्तारियां, जानिये..पूरा मामला
केरल में सोने की तस्कीर से जुड़े बहुचर्चित मामले में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पढिये, पूरी खबर..
बेंगलुरु: केरल में बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी से जुड़े बहुचर्चित मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दो आरोपियों स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर को गिरफ्तार किया है। एनआईए द्वारा दोनों से पूछताछ की जा रही है, जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा।
एनआईए द्वारा गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों पर 15 करोड़ से अधिक मूल्य के सोने की तस्करी में शामिल होने का आरोप है। एनआईए ने शुक्रवार को इस मामले में सरित कुमार, स्वप्ना सुरेश और संदीप नायर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इन आरोपियों पर 30 किलो सोने के स्मिलिंग का आरोप है।
यह भी पढ़ें |
केरल: चलती ट्रेन में आग लगाने की कोशिश, आरोपी यात्री हिरासत में
गौरतलब है कि इस मामले का भंडापोड़ बीते पांच जुलाई को तब हुआ, जब तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर यूएई से आये एक डिप्लोमेट का सामान पकड़ा। विदेश मंत्रालय से अनुमति लेने के बाद यूएई वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों की मौजूदगी में जब उस डिप्लोमेट के संदिग्ध सामान की जांच की गयी तो उसमें कई चीजों के साथ 30 किलो सोना मिला। इसकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
तस्करी का मामला सामने आने के बाद एनआईए ने स्वप्ना से पूछताछ की गयी। स्वपना सुरेश केरल स्टेट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (केएसआईटीएल) में काम करती थी। तस्करी में नाम आने के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें |
ट्रेन आगजनी मामले में मुख्य आरोपी पर यूएपीए के प्रावधान लगाएगी केरल पुलिस