‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत डीएम ने लोगों संग मिलकर लगाई झाड़ू
फतेहपुर के डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत लोगों बुधवार को जनता के मिलकर श्रमदान किया और झाड़ू लगाई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
फतेहपुर: जिले में 'स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत शहर को साफ-सुथरा बनाने का प्रयास जोर-शोर से जारी है। जिलाधिकारी आंजनेय कुमार खुद हर रोज इस कार्यक्रम के तहत सरकारी कर्मचारियों समेत आम जनता को जागरूक बनाने में जुटे हुए है। जगह-जगह श्रमदान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive फतेहपुर: अतिक्रमण पर डीएम आञ्जनेय कुमार सिंह डाइनामाइट न्यूज़ से बोले- कोई नया मास्टरप्लान नहीं
बुधवार को खागा तहसील परिसर एवं बीआरसी में व्यापार मण्डल के लोगों के साथ मिलकर डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने फावड़ा चलाया और झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। इस दौरान जिलधाकारी के साथ कई अन्य लोगों ने भी इस श्रमदाव कार्यक्रम में भाग लिया औऱ गंदगी को हटाया गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर डीएम के तेवर और कड़े.. शहर के बाद अब गांव-कस्बों से भी हटेंगे अतिक्रमण
इस मौके पर डीएम ने लोगों से खागा समेत शहर के अन्य जगहों को भी स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखने की अपील की।