Crime News : बाल बंदी की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, सुरक्षा पर उठे सवाल; जानें पूरा मामला

बिहार के दरभंगा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है । जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 April 2025, 4:49 PM IST
google-preferred

दरभंगा: दरभंगा के पर्यवेक्षण गृह से एक बाल बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के टेहटा गांव के निवासी अमरजीत यादव (16) के रूप में की गई है। उसकी मौत के कारणों को लेकर कोई भी जानकारी देने को तैयार नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना का खुलासा तब हुआ जब पर्यवेक्षण गृह के कर्मचारी शुक्रवार रात अमरजीत को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मौत के कारणों का खुलासा

मृतक के चेहरे और शरीर पर गहरे जख्म और चोटों के निशान थे। जिसे देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत मारपीट के कारण हुई है। मौके पर लहेरियासराय थानेदार दीपक कुमार ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पूछताछ की, जिसमें प्रथम दृष्टया मारपीट की बात सामने आई। इस मामले में वास्तविक स्थिति की जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अमरजीत यादव शुक्रवार सुबह पर्यवेक्षण गृह से फरार हो गया था। लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया। कुछ समय बाद उसने पेट में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। चिकित्सकों ने उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी। पर्यवेक्षण गृह के कर्मियों ने अमरजीत को अस्पताल ले जाने की कोशिश की। लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उस समय उसे डीएमसीएच में पहुंचाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित करते हुए उसकी स्थिति पर सवाल उठाए।

 कर्मी ने हत्या से पहले की बताईं कई बाते

पार्यवेक्षण गृह के कर्मी रामबली कुमार ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे अमरजीत को पेट में दर्द का अनुभव हुआ था। जिसके चलते उसे उपचार के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। और इलाज के बाद उसे वापस पर्यवेक्षण गृह भेज दिया गया। शुक्रवार की दोपहर उसकी हालत बिगड़ गई जिससे उसे दोबारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

 पर्यवेक्षण गृह से भागने का प्रयास 

अमरजीत ने गुरुवार रात को पर्यवेक्षण गृह से भागने का प्रयास किया था। जिसे सुरक्षा कर्मियों ने खदेड़कर पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की थी। 

 हत्या के कारणों  का लगाया जा रहा पता

मामले में प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। प्रवर्तन एजेंसियों से हत्या के कारणों के पता लगाने की कार्रवाई शुरु करने की अपेक्षा की जा रही है। इस मामले ने न केवल स्थानीय समुदाय में चिंता बढ़ा दी है, बल्कि अधिकार समूहों का भी ध्यान आकर्षित किया है, जो बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के संदर्भ में गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि मामले की गहन जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगा।
 

Published : 
  • 12 April 2025, 4:49 PM IST

Advertisement
Advertisement