नगालैंड में संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर ने छात्र नेता की हत्या की
नगालैंड के मोन जिले में बृहस्पतिवार को एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर ने कथित तौर पर एक छात्र नेता की हत्या कर दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोहिमा: नगालैंड के मोन जिले में बृहस्पतिवार को एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर ने कथित तौर पर एक छात्र नेता की हत्या कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि पीड़ित की पहचान जिले के तिजित एरिया स्टूडेंट्स यूनियन (टीएएसयू) की एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अहोआ कोन्याक के रूप में हुई है।
पुलिस ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान मेन्शान कोन्याक के रूप में हुई है और उसे हिरासत में लिया जा चुका है, जबकि भीड़ ने उसके घर में आग लगा दी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
नमसा में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे कोन्याक के नेतृत्व में टीएएसयू की एक टीम ने मादक पदार्थ की पड़ताल के लिए एक घर पर छापेमारी की। इस दौरान घर के मालिक ने चाकू से कोन्याक पर हमला कर दिया और घटनास्थल पर ही कोन्याक की मौत हो गई।
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि हत्या के बाद अवांछित स्थिति पैदा हो गई लेकिन इसे नियंत्रण में कर लिया गया।
इस घटना के बाद, टीएएसयू ने एक परिपत्र जारी कर आम जनता और तिज़ित क्षेत्र के दुकानदारों से एक्शन कमेटी के अध्यक्ष की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए शुक्रवार तक 24 घंटे के बंद का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें |
कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास मृत मिला मादक पदार्थ तस्कर
पुलिस ने कहा कि पूरी घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।