Sushant Singh Rajput: मुंबई पहुंची CBI टीम पहले ही दिन तेज एक्शन में, कई से पूछताछ, जानिये ताजा अपडेट
बॉलीवुड के युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य सुलझाने के लिये मुंबई पहुंची CBI टीम ने आज मोर्चा संभाल लिया है। डाइनामाइट न्यूज की इश रिपोर्ट से जानिये सीबीआई का तेज एक्शन
मुंबई: बॉलीवुड के युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य सुलझाने के लिये मुंबई पहुंची सीबीआई टीम ने आज तेजी के साथ मोर्चा संभाल लिया है। पहले ही दिन सीबीआई टीम काफी चुस्त-दुरुस्त और तेज एक्शन में दिखी। सीबीआई ने आज इस मामले में कई तरह की अहम जानकारियां जुटाई और अपनी जांच को तेज कर दिया।
सीबीआई टीम इस केस को लेकर पहले ही दिन जितनी गंभीर और तेज दिखी, उससे साफ संकेत मिलते हैं कि सुशांत की मौत का रहस्य सीबीआई टीम द्वारा जल्द सुलझा लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
Sushant Singh Rajput Case: मुंबई और पटना पुलिस की जांच के बीच क्या वाकई केस जायेगा सीबीआई के पास?
मुंबई पहुंचने के बाद सीबीआई की टीम अब तक इस केस को देख रही बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची और वहां डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से मीटिंग की। सीबीआई और डीसीपी के बीच करीब 35 मिनट तक मीटिंग हुई जिसमें सीबीआईने कई अहम जानकारियां जुटाई।
मुंबई पुलिस द्वारा सीबीआई के एएसपी अनिल यादव को इस केस में अब तक बरामद किये गये सारे दस्तावेज़ भी सौप दिये हैं। इनमें सुशांत के मोबाइल लैपटॉप, डायरी शामिल है। सीबीआई सुशांत के दोस्त संदीप सिंह से पूछताछ करेगी और उनका बयान दर्ज करेगी।इसके अलावा सीबीआई ने सुशांत के कुक व सर्वेंट से भी पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किये।
इनके अलावा इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर भूषण बेलेंकर, DCP परमजीत दहिया से भी सीबीआई जानकारी लेगी और जरूरी पूछताछ करेगी। इस केस में सीबीआई की 5 टीम काम कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच शुरू
हाल ही में रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट दोनो के बीच हुई बातचीत का व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट वायरल हो गया है। सीबीआई इन अहम पहलुओं को भी अपना जांच का हिस्सा बना सकती है।