Sushant Singh Rajput: मुंबई पहुंची CBI टीम पहले ही दिन तेज एक्शन में, कई से पूछताछ, जानिये ताजा अपडेट

बॉलीवुड के युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य सुलझाने के लिये मुंबई पहुंची CBI टीम ने आज मोर्चा संभाल लिया है। डाइनामाइट न्यूज की इश रिपोर्ट से जानिये सीबीआई का तेज एक्शन

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 August 2020, 4:24 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड के युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य सुलझाने के लिये मुंबई पहुंची सीबीआई टीम ने आज तेजी के साथ मोर्चा संभाल लिया है। पहले ही दिन सीबीआई टीम काफी चुस्त-दुरुस्त और तेज एक्शन में दिखी। सीबीआई ने आज इस मामले में कई तरह की अहम जानकारियां जुटाई और अपनी जांच को तेज कर दिया।

यह भी पढ़ें..Sushant Singh Rajput: रिया चक्रवर्ती से ED की दूसरे दिन भी पूछताछ, जानिये अब तक का अपडेट

सीबीआई टीम इस केस को लेकर पहले ही दिन जितनी गंभीर और तेज दिखी, उससे साफ संकेत मिलते हैं कि सुशांत की मौत का रहस्य सीबीआई टीम द्वारा जल्द सुलझा लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें..Sushant Singh Rajput: मुंबई-बिहार पुलिस के बीच बढ़ा टकराव, पटना के SP विनय तिवारी को BMC ने जबरन किया क्वारंन्टीन

मुंबई पहुंचने के बाद सीबीआई की टीम अब तक इस केस को देख रही बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची और वहां डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से मीटिंग की। सीबीआई और डीसीपी के बीच करीब 35 मिनट तक मीटिंग हुई जिसमें सीबीआईने कई अहम जानकारियां जुटाई।

यह भी पढ़ें..Sushant Singh Rajput Suicide Case: सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हुईं अंकिता, सामने आई ये वजह

मुंबई पुलिस द्वारा सीबीआई के एएसपी  अनिल यादव को इस केस में अब तक बरामद किये गये सारे दस्तावेज़ भी सौप दिये हैं। इनमें सुशांत के मोबाइल लैपटॉप, डायरी शामिल है। सीबीआई सुशांत के दोस्त संदीप सिंह से पूछताछ करेगी और उनका बयान दर्ज करेगी।इसके अलावा सीबीआई ने सुशांत के कुक व सर्वेंट से भी पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किये। 

इनके अलावा इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर भूषण बेलेंकर, DCP परमजीत दहिया से भी सीबीआई जानकारी लेगी और जरूरी पूछताछ करेगी।  इस केस में सीबीआई की 5 टीम काम कर रही है।

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

हाल ही में रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट दोनो के बीच हुई बातचीत का व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट वायरल हो गया है। सीबीआई इन अहम पहलुओं को भी अपना जांच का हिस्सा बना सकती है।