

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच को लेकर मुंबई और बिहार के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। पटना के एसपी के मुंबई में जबरन क्वारंटीन किया गया। पूरी खबर..
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में बिहार और मुंबई के बीच हो रहे टकराव में और तेजी आ गयी है। इस केस की जांच के लिये पटना से मुंबई में पहुंचे आईपीएस और पटना के एसपी विनय तिवारी को बीएमसी द्वारा मुंबई में जबरन क्वारंटीन किया गया।
बीएमसी द्वारा विनय तिवारी को 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है। इस बात की जानकारी खुद विनय तिवारी ने दी है। बीएमसी के इस कदम को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे है।
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन करना बेहद हास्यस्पद बताया और बीएमसी के एस कदम की आलोचना की।
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस संबंध में एक ट्विट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा है- “विनय तिवारी को मुंबई में आज रात में 11 बजे रात में ज़बरदस्ती क्वोरंटीन कर दिया गया। SSR केस में जाँच करनेवाली टीम का नेतृत्व करने गए थे। अब ये यहाँ से कहीं निकल नहीं सकते!”
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस ताजे मामले को लेकर आज दोपहर दो बजे बिहार पुलिस की एक अहम बैठक बुलाई है।
पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी मुंबई में बिहार पुलिस की जांच टीम का नेतृत्व करने पहुंचे हैं। विनय तिवारी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि मुझे एक गेस्ट हाउस में क्वारंटीन किया गया है। अभी तक मेरा सैंपल नहीं लिया गया है। मैं मुंबई में मौजूद अपनी टीम के संपर्क में हूं। मुझे महाराष्ट्र सरकार का ऑर्डर दिखाया गया, जिसके बाद क्वारंटीन किया गया है।
No related posts found.