Sushant Singh Rajput: रिया चक्रवर्ती से ED की दूसरे दिन भी पूछताछ, जानिये अब तक का अपडेट

बॉलीवुड के युवा और विलक्षण कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती से ईडी की दूसरे दौर की पूछताछ जारी है। जानिये इस मामले पर ताजा अपडेट

Updated : 10 August 2020, 7:25 PM IST
google-preferred

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती से ईडी की पूछताछ जारी है। आज रिया से दूसरे दौर की पूछताछ की गयी, जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी। इससे पहले भी रिया समेत उसके परिवार के लोगों से इस मामले में ईडी द्वारा पूछताछ की जा चुकी है।

रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत सिंह राजपूत के 15 करोड़ रुपये की हेरफेरी का आरोप लगाया गया है। सूत्रों का मानना है कि इस आरोप के संबंध में जांच एजेंसियों के हाथ अभी तक कुछ ठोस सबूत नहीं लग सके हैं।

ईडी द्वारा इस मामले में रिया के अलावा अन्य जिन लोगों से पूछताछ की जा रही हैं, उनमें रिया के भाई, पिता, सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, सिद्धार्थ पिठानी शामिल है।

ईडी की पूछताछ के बीच सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रिया ने सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका दाखिल कर इस केस में खुद पर मीडिया ट्रायल चलाने का आरोप लगाया है।

याचिका में मीडिया ट्रायल को रोके जाने की भी मांग की गयी है। रिया का ये भी आरोप है कि सुशांत की मौत के लिए उन्हें दोषी ठहराए जाने की कोशिश की जा रही है, जो गलत और उनके साथ नाइंसाफी है।
 

Published : 
  • 10 August 2020, 7:25 PM IST

Related News

No related posts found.