Surbhi Chandna Wedding: शादी के लिए जयपुर पहुंचीं सुरभि चंदना, जानिये समारोह की खास बातें

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ 2 मार्च को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2024, 5:41 PM IST
google-preferred

जयपुर: सुरभि चंदना की शादी की खबर आजकल सुर्खियां में है। जी हां मानसी श्रीवास्तव, श्रेणु पारिख और नेहालक्ष्मी के बाद अब इश्कबाज की चौथी एक्ट्रेस सुरभि चंदना भी शादी करने जा रही है। बता दें कि जिस घड़ी से सुरभि ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट की ही तभी से वह अपने फैंस के बीच सुर्खियों में छायी है। इश्कबाज की यह अभिनेत्री अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: अभिनेत्री सुरभि चंदना ने एयरलाइन पर ‘मानसिक रूप से प्रताड़ित’ करने का आरोप लगाया 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 13 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना 2 मार्च को अपने होने वाले पति करण शर्मा संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। एक्ट्रेस अपने डेस्टिनेशन वेडिंग वेन्यू पर अपनी फैमिली के साथ पहुंच चुकी हैं।

बता दें कि सुरभि चंदना की शादी करण शर्मा के साथ जयपुर में  होनी है। कपल की शादी की सभी रस्में 1 मार्च से शुरू होगी और 2 मार्च को कपल सात फेरे लेंगे। 29 फरवरी 2024 को सुरभि अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई से जयपुर पहुंच चुकी हैं। जयपुर पहुंचते ही वेडिंग वेन्यू में होने वाली दुल्हन का फूलों की माला और तिलक से स्वागत किया गया। 

यह भी पढ़ें: अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के बारे में जानिए अक्षय कुमार ने क्या कहा

जानकारी के अनुसार सुरभि जयपुर के पास चोमू जिला के चोमू पैलेस होटल में शादी के बंधन में बंधेंगी। वहां पर उनका स्वागत फूलों की माला और टीका के साथ किया गया। सुरभि के अलावा उनकी फैमिली का भी ग्रैंड वेलकम हुआ। 

साल 2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म “भूल भुलैया” की शूटिंग इसी पैलेस में हुई थी। 

सुरभि चंदना की शादी की रस्में मेंहदी फंक्शन से शुरु होंगी। उनके सीरीयल इश्कबाज के को-स्टार्स उनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनके को-स्टार्स भी वेन्यू पर पहुंच चुके है।

Published :