सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने नए सिरे से आईपीओ दस्तावेज जमा कराए,जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ से 400 करोड़ रुपये जुटाने का है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड


नयी दिल्ली: रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। कंपनी का इरादा आईपीओ से 400 करोड़ रुपये जुटाने का है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले मुंबई की इस रियल्टी कंपनी ने मार्च, 2022 में आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था।

आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी इस निर्गम के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कोई प्रस्ताव नहीं है।

आईपीओ से प्राप्त राशि में से 285 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी और उसकी अनुषंगियों द्वारा लिए गए कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा। कंपनी 35 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल जमीन अधिग्रहण के लिए करेगी। शेष राशि सामान्य कंपनी कामकाज में लगाई जाएगी।

सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 32 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 में कंपनी का लाभ 26.50 करोड़ रुपये रहा था।

आईटीआई कैपिटल लि. और आनंद राठी एडवाइजर्स को आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड प्रबंधक नियुक्त किया गया है।










संबंधित समाचार