चिदम्बरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित
उच्चतम न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम की जमानत याचिका पर शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रख लिया।
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम की जमानत याचिका पर शुक्रवार को फैसला सुरक्षित रख लिया।
यह भी पढ़ें: INX MEDIA- ED मामले में चिदम्बरम को अंतरिम संरक्षण
यह भी पढ़ें |
चिदम्बरम को राहत नहीं: न्यायिक हिरासत की अवधि तीन अक्टूबर तक बढी
न्यायमूर्ति आर. भानुमति की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने याचिकाकर्ता एवं केंद्रीय जांच ब्यूरो की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।
पी. चिदम्बरम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने तथा सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें पेश की।
यह भी पढ़ें |
मालेगांव धमाका: प्रज्ञा की जमानत के खिलाफ याचिका पर दो सप्ताह बाद होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी का हरियाणा दौरा स्थगित
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने को शीर्ष अदालत में चुनौती दी है। (वार्ता)