कर्नाटक के बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, पढ़ें क्या कहा गया फैसले में

29 जुलाई को पूर्व स्पीकर रमेश कुमार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के फ्लोर टेस्‍ट के दौरान 17 बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया था। आज सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 अयोग्य विधायकों की याचिका पर फैसला सुना दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 November 2019, 12:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने के फैसले को बुधवार को जायज ठहराया, लेकिन उन्हें विधानसभा उपचुनाव लड़ने की इजाजत दे दी।

यह भी पढ़ेंः न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही बने मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

न्यायमूर्ति एन वी रमन की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने बागी विधायकों की याचिकाओं का निपटारा करते हुए कहा कि तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष के. रमेश कुमार द्वारा बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने का फैसला सही था। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि पूरे कार्यकाल के लिए अयोग्य ठहराने का अध्यक्ष का फैसला उचित नहीं था। कोर्ट ने बागी विधायकों को विधानसभा उपचुनाव लड़ने की अनुमति दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 25 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

अयोग्य घोषित किए गए कांग्रेस और जद(एस) विधायक

जानकारी के मुताबिक जस्टिस रमना की बेंच ने कहा कि विधायक 5 दिसंबर को होने वाला उपचुनाव लड़ सकते हैं। अगर वे जीतते हैं तो मंत्री भी बन सकते हैं। जस्टिस रमना ने यह भी कहा कि लोगों को स्थायी सरकार से वंचित नहीं किया जा सकता। बता दें कि 29 जुलाई को रमेश कुमार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के फ्लोर टेस्‍ट के दौरान 17 बागी विधायकों को अयोग्य करार दिया था।