सुप्रीम कोर्ट में धारा 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने के खिलाफ याचिका, जुलाई में होगी सुनवाई

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को स्पेशल राज्य का दर्जा दाने वाली धारा 370 को हटाने और जम्मू कश्मीर को दो भागों में बांटने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2022, 12:29 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को संविधान में स्पेशल राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 को हटाने और जम्मू कश्मीर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश समेत दो भागों में बांटने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। 

इस याचिका को शीर्ष अदालत द्वारा सुनवाई के लिये सूचीबद्ध करने का फैसला लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट जुलाई में इस याचिका पर सुनवाई कर सकता है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ने कहा, वह याचिका पर सुनवाई के लिए मामले को जुलाई में सूचीबद्ध करने की कोशिश करेंगे।