महाराष्ट्र मामला: सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने फिर टाली सुनवाई, मंगलवार को सुनाया जाएगा आदेश

महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने फिर से सुनवाई 24 घंटों के लिए टाल दी है। जिससे फडणवीस सरकार को एक बार फिर से समय मिल गया है। अब मंगलवा को सुबह आदेश सुनाया जाएगा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 25 November 2019, 12:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट में आज फिर से महाराष्ट्र मामले को लेकरतीखी बहस देखने को मिली है। एनसीपी, शिवसेना, राज्यपाल, भाजपा और कांग्रेस की तरफ से आज सभी ने अपनी दलीलें पेश की हैं। जिसके बाद अब कोर्ट ने फिर से 24 घंटों के लिए सुनवाई टाल दी है। अब कोर्ट मंगलवार को सुबह 10:30 बजे अपना आदेश सुनाएगी।

यह भी पढ़ेंः Maharashtra Crisis- अदालत में NCP की ओर से सिंघवी ने दी ये दलील...

सोमवार को करीब 2 घंटे इस मामले में अदालत में तीखी बहस छिड़ी जिसके बाद अदालत ने इस कल फैसले सुनाने का आदेश दिया है। बता दें कि एक तरफ एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना की ओर से मांग की जा रही थी कि 24 घंटे के अंदर फ्लोर टेस्ट किया जाए।

यह भी पढ़ेंः Maharashtra Crisis- अदालत में NCP की ओर से सिंघवी ने दी ये दलील...

बता दें कि कोर्ट में आज कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की तरफ से लगातार फ्लोर टेस्ट की मांग की गई है। वहीं मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से कहा है कि इस मामले में फैसला लेने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। फ्लोर टेस्ट के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए। 

Published : 
  • 25 November 2019, 12:03 PM IST