एडीआर की याचिका पर चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
उच्चतम न्यायालय ने वोटों की गिनती में गड़बड़ी संबंधी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की याचिका पर चुनाव आयोग को शुक्रवार से जवाब तलब किया।
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने वोटों की गिनती में गड़बड़ी संबंधी एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की याचिका पर चुनाव आयोग को शुक्रवार से जवाब तलब किया।
यह भी पढ़ें: 13 दिसंबर- संसद पर कायराना आतंकी हमले का दिन
यह भी पढ़ें |
Supreme Court: मतदाता सूची में डुप्लिकेट एंट्रीज़ हटाने की याचिका पर चुनाव आयोग को नोटिस जारी
Supreme Court issues notice to Election Commission on plea filed by Association for Democratic Reforms alleging discrepancies in the final vote counts&EVMs in 2019 Lok Sabha polls. A Bench headed by CJI seeks response from poll panel&posts the matter for hearing in February 2020. pic.twitter.com/1tldY4sVDe
— ANI (@ANI) December 13, 2019
मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी करते हुए उससे जवाब तलब किया। मामले की सुनवाई अब अगले साल फरवरी में होगी। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Supreme Court: VVPAT पर्चियों की पूरी गिनती की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और चुनाव आयोग से मांगा जवाब